शाहजहांपुर : अमृत महोत्सव कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को योग के जरिए स्वस्थ रहने की जानकारी दी जाएगी । वही Y-Break ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे ऑनलाइन भी सीखा जा सकता है योग। जिले में 8 से 15 सितम्बर तक बालक, किशोरी और महिलाओं का समूह बनाकर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत योगा के जरिए शरीर को स्वस्थ रखने की दी जायेगी जानकारी। मेडिकल कालेज में बने आयुष विंग योग वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक अभिनव शुक्ला और योग सहायक विमलेश कुमार ने बताया कि वो स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्र और सरकारी स्कूलों में जा जाकर कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का समूह बनाकर उन्हे योगा के लाभ बतायेंगे।
Advertisement
Share this story

Author: cradmin
Post Views: 15