हेड कांस्टेबल की ट्रेन से कटकर मौत, GRP बरेली में थी तैनाती

SHARE:

बरेली । बरेली जंक्शन के पास आज सुबह 4 बजे दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक ट्रेन चालक ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के ट्रेन से कटे होने की सूचना दी। यह घटना स्थल  बरेली जंक्शन सिग्नल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर थाना सुभाषनगर के सामने है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त में पाया गया कि मृतक हेड कांस्टेबल विनीत कुमार  हैं, जो वर्तमान में GRP बरेली जंक्शन में ड्यूटी पर तैनात थे। घटना के समय वह ट्रेन ड्यूटी पर थे।

मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी निरीक्षण किया गया। मृतक यूनिफॉर्म में थे, उनकी सरकारी पिस्टल, मोबाइल फोन, पर्स, बैग और टैबलेट मौके से सुरक्षित बरामद हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मूल रूप से जनपद फर्रुखाबाद निवासी हेड कांस्टेबल विनीत का परिवार हाथरस पुलिस लाइन में निवास करता है, जिन्हें सूचना दे दी गई है।

फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया है, जबकि मृतक का पूरा सामान सुरक्षित रूप से पुलिस अभिरक्षा में जमा किया जा रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!