Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में BJP के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीते ,

SHARE:

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव वोटिंग के बाद भारी उठापटक देखने को मिली। देर शाम काउंटिंग को रोक दिया गया, लेकिन देर रात चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती करने का फैसला लिया और करीब 2 बजे बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा और अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से मतगणना की गोपनीयता भंग करने की शिकायत की थी। और इसी शिकायत को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और मामले की जांच की। हालांकि, देर रात मतगणना कराने का निर्णय लिया गया।

निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी की शिकायत की थी। कार्तिकेय ने दोनों विधायकों के वोटिंग की गोपनीयता भंग करने के साक्ष्य दिए थे। इस संबंध में आयोग को वीडियोग्राफी साक्ष्य भेजे गए थे। सूत्र बताते हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय ने कांग्रेस का जोरदार विरोध किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!