शो के 16वें कंटेस्टेंट बने, सलमान खान ने कराया स्वागत
सौजन्य ।। हॉट स्टार
मुम्बई । हरियाणा के युवा कलाकार और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय चेहरा मृदुल तिवारी अब रियलिटी शो बिग बॉस के घर में नज़र आएंगे। रविवार को शो के मेजबान सलमान खान ने उनकी एंट्री करवाई। मृदुल इस सीज़न के 16वें प्रतिभागी बने हैं।
लोकप्रियता ने दिलाई नई पहचान
मृदुल तिवारी लंबे समय से the Q टीवी चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनय और अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है और यही वजह रही कि उन्हें बिग बॉस जैसे चर्चित मंच पर जगह मिली।
सलमान भी रह गए हैरान
एंट्री के दौरान सलमान खान ने मज़ाक-मज़ाक में मृदुल से उनके सब्सक्राइबर पूछे। जब मृदुल ने संख्या बताई तो सलमान दंग रह गए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा—
“आपके सब्सक्राइबर तो देश की आबादी से भी चार गुना ज़्यादा हैं!”
इसके बाद सलमान ने पूरे जोश के साथ मृदुल का स्वागत किया और उन्हें बिग बॉस हाउस में भेजा।
हरियाणा से पूरे देश में छाया नाम
मृदुल तिवारी की बिग बॉस में एंट्री से हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में उनके फैंस में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामनाओं और बधाइयों का सिलसिला जारी है। प्रशंसकों का कहना है कि मृदुल शो में अपनी प्रतिभा और देसी अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लेंगे।
