फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में स्टेशन रोड पर स्थित स्वाध्याय एकेडमी में हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मेहंदी व नृत्य कलाओं का आयोजन किया गया।बालिकाओं ने पारंपरिक पोशाकों में सज-धजकर उत्सव में भाग लिया। तीज महोत्सव के गीतों पर जमकर डांस किया।कार्यक्रम के उपरांत सभी ने जलपान ग्रहण किया।
इस मौके पर एकेडमी संचालक शोभा शर्मा,चेष्टा शर्मा,बर्षा सक्सेना,विनीता मौर्य,शंध्या शर्मा,रानी,उपासना, सोनम,बर्षा,साक्षी, विनीता,तनु,खुशबु, हिमांशी,पलब्बी,नीरज आदि ने मौजूद रही।

Author: newsvoxindia
Post Views: 39