बरेली। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। कार्यक्रम में एडीएम संतोष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी, रिंकी सैनी, चंचल गंगवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी ने की और महिलाओं को सरकारी योजनाओं—कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना और निराश्रित महिला पेंशन—की जानकारी दी।इसके बाद जिलाधिकारी ने योजनाओं के लाभार्थियों और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं से बातचीत की। कार्यक्रम में आई महिलाओं की समस्याएँ सुनकर अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन छात्राएँ—शिखा गंगवार, वंशिका और नेहा—जिन्होंने पंजाब में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, उन्हें जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुँचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इस दिशा में काम लगातार जारी है।
बाल दिवस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई में रह रहे बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया और मिठाई व जलपान वितरित किया।



