वतन वापसी पर हाजियों का गर्मजोशी से इस्तकबाल, आरिश बैंक्वेट में सजी महफ़िल-ए-हज

SHARE:

बरेली।

Advertisement
तकरीबन 40 दिनों की पाक रूहानी यात्रा पूरी कर हज यात्री जब वतन लौटे, तो इस्तकबाली महफिलों का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसी कड़ी में पीलीभीत बाईपास स्थित आरिश बैंक्वेट हॉल में शानदार महफ़िल-ए-हज का आयोजन किया गया, जिसमें हाजी नावेद खान, हाजी जुबैर खान, हाजी जावेद खान सहित अन्य हाजियों का फूलों की मालाओं से इस्तकबाल किया गया।

कार्यक्रम में हाजियों ने मक्का-मदीना शरीफ, मीना, अराफ़ात और हज की दूसरी पाक मंज़िलों की रूहानी यादों को साझा किया। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी और इंजीनियर अनीस अहमद खां ने हाजियों को मुबारकबाद दी और हज की कबूलियत की दुआ मांगी।

इस साल बरेली से कुल 519 हाजियों ने हज का मुकद्दस फर्ज अदा किया है। वतन वापसी पर शहर भर में हज ए वलीमा की महफ़िलें सजी हुई हैं और हाजियों के घरों में खुशी का माहौल है।

इस्तकबाली कार्यक्रम में हाजी रफ़ीक खान, हाजी यासीन कुरैशी, इंजीनियर अनीस अहमद खां और पम्मी खां वारसी ने हाजियों का स्वागत कर उन्हें फूलों के हार पहनाए और पाक सफर की बधाई दी।


newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!