बरेली।
Advertisement
कार्यक्रम में हाजियों ने मक्का-मदीना शरीफ, मीना, अराफ़ात और हज की दूसरी पाक मंज़िलों की रूहानी यादों को साझा किया। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी और इंजीनियर अनीस अहमद खां ने हाजियों को मुबारकबाद दी और हज की कबूलियत की दुआ मांगी।
इस साल बरेली से कुल 519 हाजियों ने हज का मुकद्दस फर्ज अदा किया है। वतन वापसी पर शहर भर में हज ए वलीमा की महफ़िलें सजी हुई हैं और हाजियों के घरों में खुशी का माहौल है।
इस्तकबाली कार्यक्रम में हाजी रफ़ीक खान, हाजी यासीन कुरैशी, इंजीनियर अनीस अहमद खां और पम्मी खां वारसी ने हाजियों का स्वागत कर उन्हें फूलों के हार पहनाए और पाक सफर की बधाई दी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 702