स्वतंत्रता दिवस पर आंवला से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, वीरांगना चौक से हुई शुरुआत

SHARE:

बरेली।भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को बरेली में देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला। महानगर इकाई के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा वीरांगना अवंतीबाई लोधी चौक, डीडी पुरम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और एकता एवं अखंडता का संदेश देते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई चौक पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। यात्रा में शामिल लोग “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर तिरंगे लहराते हुए आगे बढ़ते रहे।

तिरंगा यात्रा का मार्गदर्शन पूरन लाल लोधी (एडवोकेट एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बरेली, प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा) ने किया। इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष इंजीनियर श्यामसुंदर लोधी ने अध्यक्षता की, जबकि संचालन प्रताप सिंह लोधी ने किया।

यात्रा राजेंद्र नगर स्थित शहीद पंकज अरोरा चौक, प्रेमनगर, चित्रगुप्त चौक, महादेव सेतु, अंबेडकर पार्क, पटेल चौक, गांधी पार्क, सर्किट हाउस चौराहा और सैन्य क्षेत्र कैंट होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई चौक पहुंची, जहां राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान शहर के कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इनमें निहाल सिंह लोधी, एन.एल. राजपूत, चुन्नीलाल लोधी, हरिशंकर लोधी, रूपकिशोर लोधी, लक्ष्मी नारायण राजपूत, अजय मौर्य, वेदराम मौर्य, रामसिंह पाल, मयंक लोधी, मनु राजपूत, सारिका लोधी, महिमा लोधी आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला और यात्रा को ऐतिहासिक बताया गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!