मथुरा। मोहर्रम की 10 तारीख यानी योमे आशूरा
जुलूस भरतपुर गेट से शुरू होकर कोतवाली रोड, होली गेट, छत्ता बाजार, स्वामी घाट, चौक बाजार और जामा मस्जिद होते हुए वृंदावन गेट से होकर कर्बला शरीफ पहुंचा। इस दौरान रास्तों में श्रद्धालुओं के लिए लंगर, भंडारे, शरबत, खीर, बिरयानी, आइसक्रीम और मीठे दूध की सबीलों का विशेष इंतज़ाम किया गया।

अलम का भव्य जुलूस दोपहर 2 बजे दिलशाद खान के नेतृत्व में जयसिंह पुरा से निकला, जिसने राधेश्याम कॉलोनी और अन्य मोहल्लों में परंपरागत प्रदर्शन किया। आकर्षक सजावट और अनुशासन के चलते जुलूस की खूब सराहना की गई।
भरतपुर गेट पर ताजियेदारों ने मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस गाजी और सचिव अबरार खान वारसी का पारंपरिक साफा बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर यूनुस गाजी ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की सराहना की और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, सचिव अबरार वारसी ने नगर निगम द्वारा साफ-सफाई और विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध सेवा के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने बताया कि 12 मोहर्रम को भरतपुर गेट से सोयम प्याला (तीजा) का जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे।
इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी भूरा शेख, हाजी सूफी सईद हसन, शारिक अली एडवोकेट, नौशाद खान, शाहिद कुरैशी (मीडिया प्रभारी) सहित अनेक गणमान्य लोग और पुलिस बल उपस्थित रहे। महिला पुलिस की तैनाती भी विशेष रूप से की गई थी, जिससे जुलूस अनुशासित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
