बरेली।चौ0 रंजीत सिंह इंटर कॉलेज में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोलियां बनाई। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे रंगों से सजा हुआ नजर आया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और सृजनशीलता के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था।
इस मौके पर प्रबंधक महोदय श्री हिमांशु मान, प्रधानाचार्य श्री राहुल शर्मा, उप-प्रधानाचार्य श्री कमल शर्मा तथा अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20