बरेली।देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल
सभा पदाधिकारियों के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद छत्रपाल गंगवार शामिल होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार (वीरू), अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्रुति गंगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐबरन कुमार गंगवार, पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार, नीरू पटेल, उषा गंगवार और नरेन्द्र पाल सिंह गंगवार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे किया जाएगा और समापन शाम 4:30 बजे के आसपास होगा। इस दौरान पटेल स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय सभा की वर्तमान गतिविधियों, समाज सुधार से जुड़ी योजनाओं और भविष्य की दिशा पर चर्चा होगी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह, आर.सी. लाल, ऑडिटर मनोज बाबू, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, सदस्य अरविंद पटेल, डॉ. उग्रसेन गंगवार, अमित गंगवार, खेमेन्द्र पाल सिंह, मनोहर लाल गंगवार, भद्रपाल गंगवार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



