स्वतंत्रता दिवस पर जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह से गूंजा माहौल

SHARE:

बरेली, 15 अगस्त।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम में भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महापौर डॉ. उमेश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी मंच पर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को ऊर्जा और गर्व से भर दिया।

अपने संबोधन में मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने अशफाक उल्ला खां की वीरता का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि हर घर में गाय पालन से न केवल आर्थिक मजबूती आएगी, बल्कि पर्यावरण और जलवायु में भी सुधार होगा।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी लाखों कुर्बानियों का परिणाम है और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करना युवाओं की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज, साहू गोपी नाथ इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज और गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक और लघु नाटिका प्रस्तुत कीं। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आलोक कुमार और अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय विजय ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावुक कर दिया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं और रंगोली बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। निशानेबाजी में जनपद का नाम रोशन करने वाले अभय रस्तोगी, ऋषभ रस्तोगी और सिद्धार्थ गौतम को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, नगर आयुक्त संजेव कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!