पत्रकार सिटिल गुप्ता के आयोजन में जिले के आला अधिकारियों ने ग्रहण किया प्रसाद
बरेली।नाथ नगरी बरेली के प्रतिष्ठित धोपेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण माह के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के आला अधिकारी एवं श्रद्धालु सम्मिलित हुए। भंडारे का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार सिटिल गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमें जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण कर शिवभक्ति में सहभागिता निभाई।
इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर शिवभक्तों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में कांवरियों के लिए की गई व्यवस्थाओं, सुरक्षा उपायों और साफ-सफाई का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कांवड़ियों को मिला पौधों का प्रसाद
धर्म और पर्यावरण के संतुलन की अनूठी मिसाल पेश करते हुए जिलाधिकारी ने कांवड़ लेकर पहुंचे शिवभक्तों को पौधे वितरित किए, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़े।
विश्राम घरों और भंडारों का निरीक्षण
धोपेश्वर नाथ मंदिर भ्रमण के बाद जिलाधिकारी ने कांवड़ियों हेतु बनाए गए विश्राम स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भमोरा और रामगंगा में आयोजित भंडारों में पहुँचकर उन्होंने कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया, पुष्पमालाएं पहनाई और फूल वर्षा कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।
बरेली-बदायूं सीमा तक किया निरीक्षण, विधायक ने किया स्वागत
बरेली-बदायूं सीमा पर कछला से जल भरकर आने वाले कांवड़ियों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी का बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पटका पहनाकर स्वागत किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा,
“श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं। उनके लिए विश्राम, भोजन और सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार और सोमवार को शिवभक्तों के लिए भंडारे, मेडिकल कैंप और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। इस बार महिला कांवड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण हर मंदिर में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
