सरकार msp कानून को लागू करें : राकेश टिकैत

SHARE:

किसान नेता राकेश टिकैत बरेली पहुंचे

Advertisement

Msp कानून लागू करने की सरकार से की मांग

आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजने की मांग

बरेली ।  लखनऊ जाते हुए फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के  नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में सरकार से msp कानून लागू करने की मांग की है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकर लागू कर दे तो किसानों को फसल का अच्छा भाव मिल पायेगा । वही उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार मंडी सेक्टर बंद कर व्यापारियों को लाभ पहुंचाना चाहती है ताकि व्यापारी किसान को लूटे।देश में इस समय व्यापारियों और बड़े उद्योगपतियों की सरकार है।

 

किसान नेता राकेश टिकैत बरेली पहुंचे

Msp कानून लागू करने की सरकार से की मांग

आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजने की मांग

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!