जिलाधिकारी ने होली पर्व के शुभ अवसर पर जनपद वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

SHARE:

 आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मनाएं होली का त्यौहार-जिलाधिकारी
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद वासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि आप सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। होली रंगों का त्यौहार, खुशियों का त्यौहार है इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था बनाये रखने में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!