जीडीएस पब्लिक स्कूल की स्नो रस्तोगी को जिले में मिला चौथा स्थान

SHARE:

भोजीपुरा। गांव के परिवेश में पलने बढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा स्नो रस्तोगी ने 94 प्रतिशत अंक पाकर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है।इसी गांव के तरुण श्रीवास्तव ने इंटर में 95 प्रतिशत अंक पाकर गांव का नाम रोशन किया है। छात्रा स्नो रस्तोगी जीडीएस पब्लिक स्कूल मझौआ गंगापुर गांव के स्कूल में पढ़ी।स्नो के पिता की भोजीपुरा में हार्डवेयर के दुकान हैं।

Advertisement

 

 

 

स्नो ने बताया कि वह अपनी सफलता मां सरिता रस्तोगी व पिता काशीनाथ रस्तोगी व प्रधानाचार्य कन्हई कुमार व स्कूल के मैनेजर रिंकू गंगवार को श्रेय देती हैं।वह डाक्टर बनकर सेवा करना चाहती हैं। वहीं मझौआ गंगापुर के तरुण श्रीवास्तव जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर बरेली में इंटर में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तरुण के पिता ओपी श्रीवास्तव प्राइमरी स्कूल में अध्यापक हैं माता संजू कुमारी ग्रहणी हैं। छात्र तरुण ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। तरुण ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!