गंगाएक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान करेंगे लैंडिंग ,पढ़े यह पूरी खबर

SHARE:

शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में देश की पहली हाईवे एयरस्ट्रिप पर 2 मई को वायुसेना के लड़ाकू विमान राफेल, मिराज और जगुआर अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। यह ऐतिहासिक अभ्यास गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद तहसील के ग्राम पीरू के पास स्थित 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर आयोजित किया जाएगा।

 

विशेष बात यह है कि यह देश की पहली ऐसी एयरस्ट्रिप है, जहाँ आवश्यकता पड़ने पर रात के समय भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग संभव होगी। इस अभ्यास के दौरान विमानों की डे और नाइट लैंडिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह  मीडिया को जानकारी देते हुए

 

हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन की चर्चा थी, लेकिन जिला प्रशासन ने फिलहाल उनके कार्यक्रम में आने को लेकर विराम लगा दिया है।

प्रशासनिक तैयारियां पूरी
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, स्कूली बच्चों और विशिष्ट अतिथियों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। धूल नियंत्रण के लिए पानी के छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है।

यातायात पर विशेष व्यवस्था
अभ्यास के दौरान 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कटरा-जलालाबाद मार्ग बंद रहेगा। नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की गई है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर के 3.5 किलोमीटर एक्सप्रेस वे के हिस्से पर हवाई पट्टी बनाई गई है। जिस पर 2 और 3 मई को वायुसेना अपना अभ्यास करेगी। और अपने लड़ाकू विमान उतारेगी।प्रशासन इस अभियान के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!