शाहबाद में उर्से शाह शहराफत पर दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब

SHARE:

शाहबाद।

कभी सांप्रदायिक तनाव के लिए पहचाने जाने वाले शाहबाद में अब मोहब्बत और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। उर्से शाह शहराफत के परचम कुशाई कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक साफ दिखाई दी।

कार्यक्रम में समाजसेवी लक्की शाह की अगुवाई में शाहबाद के सम्मानित हिन्दू भाइयों ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। परचम कुशाई की रस्म के दौरान निकलने वाले जुलूस का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

इस मौके पर समाजसेवी लक्की शाह ने कहा – “जब तक हमारी रगों में खून है, हम इस हिन्दू-मुस्लिम एकता को टूटने नहीं देंगे। इसके लिए अपनी जान भी क्यों न देनी पड़े।”

स्वागत में गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष (श्री विभूति नाथ जी मंदिर, शाहबाद) अरुण वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सक्सेना, राम शर्मा, अजय वर्मा, राहुल सागर समेत क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!