ऐवान-ए-फरहत में मुफ्त हेल्थ कैंप, फरमान हसन ख़ान की पहल बनी इंसानियत की मिसाल

SHARE:

बरेली के सैलानी क्षेत्र स्थित ऐवान-ए-फरहत शादी हॉल में शनिवार को आला हज़रत ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी

के तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें हज़ारों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी फरमान हसन ख़ान उर्फ़ फरमान मियां ने किया।

फरमान हसन ख़ान ने कहा कि इस तरह के शिविर का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही सच्चा धर्म है और यह कार्य भविष्य में शिक्षा और गरीब सहायता के क्षेत्रों में भी विस्तार करेगा।

शिविर में शुगर, बीपी, थायराइड, लिवर, यूरीन, ईसीजी, नेत्र, दंत, स्त्री एवं बाल रोग सहित कई जांचें की गईं। मरीजों को मुफ्त दवाएं और जांच के बाद हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए।

शिविर का संचालन डॉ. खातिर ख़ान और डॉ. जावेद ख़ान के नेतृत्व में हुआ। मेडिकल टीम में डॉ. अक्षत बास, डॉ. सबरा ख़ान, डॉ. इमरान ख़ान, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. दिनेश सहित अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे।

पूर्व मीडिया प्रभारी समरान ख़ान ने शिविर की सफलता में सोसाइटी की भूमिका की सराहना की। समाजसेवी जुनैद रज़ा ने आयोजन को प्रशंसनीय बताते हुए इसे इंसानियत की मिसाल कहा।

अंत में सुब्हान हसन ख़ान ने डॉक्टरों और सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। शिविर में मोज्ज़म बेग, मुकर्रम रज़ा, बिलाल शेख़, जमाल नूरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!