शीशगढ़। सड़क किनारे शराब पीकर उत्पात मचाना चार युवकों को भारी पड़ गया। रविवार देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके वाहनों को सीज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे बरेली बस अड्डे के पास धनेटा-शीशगढ़ रोड पर कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे और आपस में झगड़ा कर राहगीरों को परेशान कर रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों नितिन गंगवार निवासी ढकिया डाम, रवि सिंह एवं विजय सिंह निवासी बरेली बस अड्डा तथा शुभम निवासी मोहल्ला गढ़ी थाना शीशगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि चारों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। वहीं, आरोपियों से बरामद एक कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है।
