बरेली की किला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
दरसल आरोपियों ने 30 मई को एक महिला से तमंचे के बल पर बैग लूट लिया था। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें, एक आधार कार्ड, एक बैंक पासबुक, एक मोबाइल फोन और पचास हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
बरेली पुलिस के अनुसार, 30 मई 2025 को बरेली निवासी श्रीमती शालू पत्नी अनुप कुमार अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान जब वह श्री कृष्णा ज्वेलरी के पास पहुंचीं, तभी चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें तमंचे से डराकर बैग लूट लिया। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। थाना किला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
2 जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले बाकरगंज क्षेत्र में है । पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रहीमुद्दीन निवासी परसाखेडा थाना सीबीगंज ,सोहिल निवासी तिलियापुर थाना सीबीगंज ,मौ० बिलाल नि० तिलियापुर थाना सीबीगंज ,आसिफ निवासी परसाखेडा थाना सीबीगंज, को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देसी तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें (UP25DY3986 और UP25BL1554), एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक बैंक पासबुक और ₹50,000 नकद बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना किला में FIR संख्या 0303/2025 धारा 304/317(2) बीएनएस तथा FIR संख्या 0307/2025 धारा 109/352/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना किला के प्रभारी निरीक्षक अनुप कुमार, उपनिरीक्षक शुभम वर्मा, सतीश कुमार, विक्रम सिंह, कांस्टेबल अजय सिंह, अनिल कुमार, उमेश, अर्जुन और चालक आरिफ हुसैन शामिल रहे।
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है।
