पिकअप में लूट की बारदात को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार , एक फरार 

SHARE:

बरेली।  बहेड़ी थाना क्षेत्र में यात्री के साथ पिकअप गाड़ी में लूटपाट करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूट की रकम के साथ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक  24 जुलाई को पवन कुमार पुत्र रामदयाल नि0 ग्राम दलपतपुर थाना भोजीपुरा  ने थाना बहेडी आकर सूचना दी थी  कि वह किच्छा से अपने घर ग्राम दलपतपुर, भोजीपुरा जाने के लिए किच्छा से यूपी-25 टी-7347 पिकअप गाड़ी में बैठा था। जब गाडी  सुबह  8 बजे के आसपास   बहेड़ी में शेरगढ़ चौराहे पर पहुंची तो ड्राईवर दलीप ने गाड़ी रोक ली।   गाड़ी में पहले से मौजूद  अभियुक्त  शाहिद, महबूब, नईम व ड्राइवर दलीप ने मिलकर उसकी जेब में रखे 10,000 रुपये, आधार कार्ड व साईन किये हुए 06 फोटो व कम्पनी का आईडी कार्ड लूट लिये है।
 बहेडी पुलिस ने  पीड़ित की शिकायत  पर मामले की जांच शुरू कर दी।  पुलिस ने मुखबिर  मुखबिर पर  सोमवार करीब 10.40 बजे वन विभाग तिराहे से आरोपी  शाहिद पुत्र अहमद हुसैन नि० मो० गोदाम कस्बा  थाना बहेडी ,  प्रीतम सिंह पुत्र हरनाम सिंह नि0 मो0 महादेवपुरम कस्बा  थाना बहेडी, नईम पुत्र सिकन्दर शाह नि० ग्राम इटौआधुरा थाना बहेडी,. दलीप पुत्र जागन लाल नि0 ग्राम गुडवारा थाना बहेड़ी,  वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के पास से  9,500 रुपये, आधार कार्ड, आई.डी कार्ड व 04 फोटो मुकदमा वादी व लूट में प्रयुक्त गाड़ी पिकअप को बरामद किया
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!