पाँच दिन बाद नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला ग्रामीण का शव

SHARE:

 

शीशगढ़। बीते दिनों  संदिग्ध हालात में लापता हुए ग्रामीण का शव आज शनिवार को नदी किनारे झांडियो में फंसा मिला।पुलिस ने सड़े गले शव को कब्जे में लेकर पी एम को भेज दिया।

चौकी क्षेत्र क्षेत्र बंजरिया के गाँव सिया ठेरी निवासी राजपाल पाँच दिन पूर्व मंगलवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था।ग्रामीण की पत्नी आरती ने गाँव के ही राम भरोसे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति को राम भरोसे घर से खेत में खाद बुबाने को ले गया था। और  शराब पिलाकर नदी में डुबोकर हत्या कर दी है।

 

शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।तो आरोपी ने भी नदी में डूबने की बात कहीं थी।तब पुलिस ने एन डी आर एफ की टीम बुलाकर नदी में मोटर वोट के सहारे शब की तलाश कराई थी।मगर सफलता नहीं मिली थी।अब नदी किनारे झाड़ियों में सड़ा गला शव मिला है।अब पी एम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है।

इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा बहेड़ी पुलिस भर रही है।पंचायतनामें के बाद शव को पी एम को भेजा जाएगा।पी एम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला नदी में डूबने का है या डुबोकर हत्या का।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!