स्वयं राज्यमंत्री असीम अरुण ने की थी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के पूर्व निजी सचिव जय किशन सिंह को महिला कर्मचारी से अभद्रता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद राज्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई।
घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है, जब गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में कार्यरत आउटसोर्स महिला कर्मचारी ने राज्यमंत्री से मिलकर रोते हुए अपना पक्ष रखा। पीड़िता का आरोप था कि जय किशन सिंह उसे बार-बार अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते थे।
शिकायत मिलते ही राज्यमंत्री असीम अरुण ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद महिला की तहरीर पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर ली गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। विभागीय जांच के बाद अब आरोपी को आधिकारिक रूप से निलंबित कर दिया गया है।प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है।
