बरेली । पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का जन्मदिन रविवार को बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर उनके राजनैतिक दल के कई नेता मौजूद रहे । सभी ने केक सेरेमनी में हिस्सा लिया और हैप्पी बर्थडे धर्मन्द्र कहकर अपनी अपनी बधाई दी।
हालांकि यह समारोह धीरेंद्र वीर सिंह ‘धीरूभाई’ के आवास पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद को माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंट कर और केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।
जन्मदिन समारोह के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि “आप सभी का जो स्नेह और प्यार मुझे मिला है, वही मेरी ताकत है। मैं चाहता हूं कि यह विश्वास और सहयोग हमेशा बना रहे।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और आमजन के सहयोग से ही वे निरंतर जनसेवा के कार्यों में लगे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, भाजपा आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, धीरेंद्र वीर सिंह धीरू, पूरन लाल लोधी, अर्जुन सिंह टीटू, इंजीनियर ए.के. सिंह, बंटी ठाकुर, राकेश चौहान, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह कटका, अजय प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय चौहान, राम रतन साहू, धर्मेंद्र सिंह चुन्नू, रंजीत राघव, आरेंद्र सिंह तोमर, संदीप चौहान, अजीत प्रधान (गोविंदपुर), लकी तोमर, राजकमल चौहान, सुनील कश्यप, अर्जुन कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूरा आयोजन पारिवारिक और आत्मीय माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसमें हर किसी ने सांसद के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
