बरेली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि आज़म खाँ साहब ने हमेशा अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की, लेकिन झूठे मुकदमों के चलते वे जेल में हैं। उनका एकमात्र ‘कसूर’ यह है कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के सामने कभी सिर नहीं झुकाया। उन्होंने उनकी जल्द रिहाई और लंबी उम्र के लिए दुआ की।
सैफ वली खाँ ने कहा कि आज़म खाँ ने सत्ता में रहते हुए बिना भेदभाव प्रदेश के विकास और बेसहारा लोगों की मदद को प्राथमिकता दी। उन्होंने युवाओं को बेहतर तालीम देने के लिए एक उम्दा विश्वविद्यालय की स्थापना की, जो विरोधियों को हजम नहीं हुई। राजनीतिक साजिशों के चलते उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है, लेकिन हमें विश्वास है कि वे जल्द रिहा होंगे और फिर हमारे बीच होंगे।
जन्मदिन समारोह में महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, राजेश मौर्या, यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव, सरफ़राज़ वली खाँ, महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, डॉ. चाँद, रेहान अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष असलम खान, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष पूर्व पार्षद मेराज अंसारी, नजीर उस्मानी, डॉ. अख्तर, प्रो. आकिल यार खाँ, फैसल खान, शाहरुख़ अंसारी, प्रशांत यादव, मुस्तफा अली खान, मोहसिन खान, मोमिन खान, मोईन हसन, गुड्डा भाई, लवी शेख समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
