मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर वन महकमा सतर्क,  वन कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण।

SHARE:

स्वरूप पूरी ,संवाददाता ब्यूरो चीफ उत्तराखंड,
Advertisement
हरिद्वार : राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर राज्य वन महकमा कई अभियान चला रहा है। पहाड़ो के साथ ही मैदानी छेत्रो में अक्सर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाए प्रकाश में आती रहती है। इसको लेकर वन महकमे ने अब हाईटेक तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में वन कर्मियों को हाईटेक तरीके से वन्यजीवों को रोकने व उनके संरक्षण के गुर सिखाए गए। मोतीचूर रेंज में आयोजित हुए इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी वन कर्मियों ने फील्ड में आने वाली समस्याओं व आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण लिया।
संवाददाता स्वरुप पूरी का आलोकि वनक्षेत्राधिकारी के साथ यह शानदार इंटरव्यू 
“मैदानी क्षेत्रों में कई संवेदनशील छेत्र है जंहा वन्यजीव संघर्ष देखने को मिलता है। यह प्रशिक्षण बहुत ही अहम है। इसमें युवा वनकर्मी भी आपात स्थिति  में आने वाली समस्याओं व टेक्निकल तरीके से कॉलरिंग व कैमरा ट्रैपिंग के गुर सीख रहे है। इस प्रशिक्षण के बाद वनकर्मी अब आधुनिक तौर तरीको से किसी भी आपात स्थिति को आसानी से हैंडल कर सकेंगे”
आलोकि, वनक्षेत्राधिकारी, मोतीचूर रेंज
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!