फरीदपुर में छात्र के भविष्य से खिलवाड़, स्कूल प्रबंधक ने रोकी टीसी, एबीवीपी कार्यकर्ताओं की प्रिंसिपल से नोकझोंक

SHARE:

 

Bareilly :फरीदपुर के ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल पास करने वाले दो छात्रों की टीसी रोककर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे। इस बात को लेकर उनकी प्रिंसिपल से भी नोकझोंक हुई। इस संबंध में जब प्रबंधक से वार्ता हुई तो उन्होंने ये तक कह दिया कि चाहे डीएम, एसएसपी भी आदेश दे दें टीसी नहीं मिलेगी।

फतेहगंज पूर्वी के ग्राम चाठिया फैजू में स्थित रोशन सिंह इंटर कॉलेज में फरीदपुर के परा मोहल्ले के रहने वाले गिरवर लाल का बेटा अचल सिंह और उनका भांजा अनुराग राठौर पढ़ते हैं। हाईस्कूल पास करने के बाद वह लोग इंटर की पढ़ाई अन्य विद्यालय से करना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कॉलेज में टीसी के लिए आवेदन किया। इस पर कॉलेज के प्रबंधक हरिओम सिंह राठौर ने साफ इंकार कर दिया। इस पर काफी दिन से दोनों छात्र अपने भविष्य को लेकर डीएम, डीआईओएस व अन्य अधिकारियों से मिले। बावजूद, प्रबंधक ने छात्रों को टीसी देने से इंकार कर दिया। साथ ही इंटर तक स्कूल में ही पढ़ाई का दबाव बनाने लगा। शुक्रवार को यह बात जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पता चली तो एबीवीपी नेता शुभांकर मिश्रा, अभय चौहान के नेतृत्व में एकजुट होकर कॉलेज पहुंच गए। प्रबंधक इस दौरान कॉलेज में नहीं थे। प्रिंसिंपल से तीखी नोकझोंक हुई तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पूर्वी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता कराया। फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन टीसी देने के लिए राजी हो गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!