आचार संहिता हटने के बाद पहली बार हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, आई 103 शिकायतें

SHARE:

आंवला।  तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें 103 शिकायतें आई और 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद पहली बार संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा भाजपा तहसील स्तर के भ्रष्टाचार को खत्म करके रहेगी। वह औचक रूप से पहुंचे और अधिकारियों की उपस्थिति की जांच की और समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए एवं लंबित शिकायतों का अभिलंब निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया है।

 

 

 

उन्होंने कहा सपा बसपा और कांग्रेस ने हमेशा वंचितों दलितों एवं महिलाओं का शोषण कर उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य किया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने ही सबकी सुरक्षा एवं सबका विकास करने का कार्य किया है। इससे दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 38, पुलिस की 35, विकास की 9, समाज कल्याण विभाग की तीन और 18 अन्य शिकायतों सहित 103 शिकायतें आई। जिसमें 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान एसपी दक्षिणी मानुष पारीक, तहसीलदार आशीष कुमार, क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्र, नायब तहसीलदार राजकुमार सिन्हा, अरविंद कुमार आदि सहित सभी विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!