दहेज की खातिर विवाहिता को छोड़ा आठ पर रिपोर्ट

SHARE:

 

देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र की के एक गांव में अपने मायके में रह रही व्यवस्था ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2022 में धर्म पाल पुत्र फतेहचंद निवासी नारायन नगला थाना बहेड़ी के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज़ दिया था। उसकी शादी में दो लाख रुपए नगद, मोटरसाइकिल, फर्नीचर, जेवर आदि व घरेलू सामान आदि में लगभग नौ लाख रुपए खर्च किए थे।

Advertisement

 

 

विवाहिता ने बताया कि उसके पति धर्म पाल, ससुर फतेहचंद, सास गंगा देई, देवर सत्य पाल, ननद ममता आदि कम दहेज लाने का ताना देते और कहते की मोटरसाइकिल दी कार नहीं दी और विवाहिता से दो लाख रुपए और कार की मांग करते थे। जब विवाहिता ने बताया कि उसके मायके वाले और इससे ज्यादा नहीं दे सकते तो वें सभी उसको गंदी गंदी गालियां देते और मारपीट करते थे। घटना बीते पांच नवंबर की है ।

 

 

 

सुबह के वक्त उसके पति धर्मपाल, ससुर फतेहचंद, सास गंगा देई, देवर सत्यपाल, ननद ममता, देवरानी पूजा, चचिया ससुर पवन, गुरु शरण ने विवाहिता से दो लाख रुपए व कार की मांग की उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट कर केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया और उसका पति धर्मपाल उसे उसी दिन उसके मायके छोड़ गया। इस दौरान उसके माता-पिता ने कई बार उसके ससुराल वालों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं आने और विवाहिता तब से अपने मायके में रह रही है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर सहित आठ पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!