राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। आपदा से पहले तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है—इसी उद्देश्य के तहत बृहस्पतिवार को गांव थानपुर के पास बह रही बैगुल नदी पर बाढ़ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में पीएसी, आपदा मित्र और एनसीसी टीमों ने भाग लिया और नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने का जीवंत प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण के दौरान एक आपदा मित्र ने गहरे पानी में छलांग लगाई और जब वह डूबने लगा तो तत्काल पीएसी टीम ने मोटरबोट के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन किया। युवक को बाहर निकालने के बाद स्ट्रेचर से किनारे लाया गया जहां मौजूद स्वास्थ्य टीम ने प्राथमिक चिकित्सा दी, सीने को दबाकर पेट से पानी बाहर निकाला और फिर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
मॉक ड्रिल के इस मौके पर उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता और सीओ हाइवे नीलेश मिश्र मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने टीम के प्रयासों की सराहना की और उनके साथ फोटोग्राफी भी कराई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन टीम, पीएसी, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मॉक ड्रिल को उत्सुकता से देखा और बाढ़ के समय अपनाए जाने वाले बचाव उपायों की जानकारी प्राप्त की।
