डिवाइडर से टकराकर पलटा कंटेनर, ड्राइवर घायल 

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।हाईवे पर शाहजहांपुर की ओर जा रहा कंटेनर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया ।कंटेनर पलटते ही हाईवे पर जाम लग गया।राहगीरों ने कंटेनर के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाए।पुलिस ने कड़ी मस्तक के बाद जाम पर काबू पाया।फतेहगंज पूर्वी के टिसुआ चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर दिल्ली से आसाम की ओर ओवरलोड कंटेनर जा रहा था।

Advertisement

 

 

 

 

इसी दौरान टिसुआ चौराहा पार करते ही सुबह तड़के कंटेनर के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित होकर कंटेनर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।कंटेनर के सभी पहिए ऊपर की ओर हवा में हो गए केबिन नीचे डिवाइडर में धंस गया।कटेनर में लदा सामान हाईवे पर बिखर गया।सड़क का यातायात बाधित हो गया।कंटेनर के केबिन में फंसे ड्राइवर आसिफ को राहगीरों ने दौड़कर केविन से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिखरे सामान को हटवा कर सड़क पर लगा जाम खुलवाया। घायल ड्राइवर आसिफ को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!