बरेली।इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बैरियर-2 के पास स्थित रविवार को रनवे बेकवुड नाम के रेस्टोरेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब बांस और लकड़ी से बनी रेस्टोरेंट की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। घटना दोपहर करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुई । इसके बाद सूचना पर पुलिस और फायर पहुंची। साथ ही सिविल लाइन फायर स्टेशन से तीन फायर यूनिट मौके के लिए रवाना की गईं।
दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुँचे तो देखा कि झोपड़ी में आग तेजी से फैल रही थी। फायर यूनिटों ने तुरंत हौज पाइप चलाकर पंपिंग शुरू की और आग को फैलने से रोकने में सफलता पाई। कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
फायर सर्विस के तेज और समझदारी भरे रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से रेस्टोरेंट में लगी अन्य बांस और लकड़ी की झोपड़ियाँ आग की चपेट में आने से बच गईं। इससे एक संभावित बड़े अग्निकांड को समय रहते टाल दिया गया।
अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल टीम की त्वरित कार्रवाई ने मौके पर स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया।




