सरकारी दस्तावेजों में लापरवाही, सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश के खिलाफ FIR दर्ज

SHARE:

बरेली। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुरम में कार्यरत सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश पर सरकारी दस्तावेजों की लापरवाही का आरोप लगा है। इस मामले में थाना इज्जतनगर में प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि गंगापुरम के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीपीएमयू यूनिट स्थापित है, जहां सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आशाओं के भुगतान से संबंधित वाउचर रखे जाते हैं। इन वाउचरों का मासिक रिकॉर्ड स्टोर रूम में सुरक्षित रखा जाता है।

हाल ही में जब जिला स्तर से जुलाई और अगस्त 2025 के वाउचर मंगाए गए, तो पाया गया कि जुलाई 2025 के सभी वाउचर और अगस्त 2025 के करीब 100 वाउचर गायब हैं। मामले की जांच के लिए एनयूएचएम के नोडल अधिकारी, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर और सीसीपीएम ने स्टोर रूम की जांच की।

जांच में स्पष्ट हुआ कि अन्य सभी महीनों के वाउचर सुरक्षित थे, केवल जुलाई और अगस्त के ही गायब थे। प्राथमिक पूछताछ में संदेह सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश पर गया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसने ये सरकारी वाउचर गलती से एक कबाड़ी को बेच दिए।

यह दस्तावेज सरकारी रिकॉर्ड का हिस्सा थे, जिनका संरक्षण बेहद आवश्यक था। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने थाना इज्जतनगर में सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सरकारी अभिलेखों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!