फेस्टिवल इन्द्रधनुष 2024 का आयोजन 13 अक्टूबर से,

SHARE:

बरेली । श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा  में सात दिवसीय थिएटर फेस्टिवल इन्द्रधनुष 2024- चतुर्थ रंग महोत्सव 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के नामचीन थिएटर ग्रुप अपने सुप्रसिद्ध नाटकों का मंचन करेंगे। यह जानकारी एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन श्री देव मूर्ति जी ने दी। उन्होंने कहा कि देश की साझा विरासत को संजोने और उसे पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वर्ष 8 फरवरी 2021 को बरेली में स्थापित श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा  ने शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय और सुगम संगीत, नाट्य कला, ललित कला एवं रंगमंच के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है। नाटकों के मंचन के साथ ही यहां पर शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य से संबंधित बसंतोत्सव, राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताओँ का आयोजन निर्वाध रूप से जारी है। थिएटर प्रेमियों के लिए श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा  सात दिवसीय थिएटर फेस्टिवल इन्द्रधनुष 2024- चतुर्थ रंग महोत्सव आयोजित कर रहा है। इसका आगाज 13 अक्टूबर को अश्वनी कुमार लिखित नाटक ‘अंतः स्मरण’ से होगा। जबकि समापन 19 अक्टूबर को हबीब तनवीर लिखित सुप्रसिद्ध नाटक ‘चरणदास चोर’ से किया जाएगा। सभी नाटक सवा घंटे की अवधि के होंगे और इनका आरंभ प्रति दिन शाम 5.15 बजे आरंभ होगा। इसकी विस्तृत जानकारी श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा  की वेबसाइट www.srms.ac.in/riddhima
 पर ली जा सकती है। थिएटर प्रेमी इसी साइट से आनलाइन अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!