पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में प्रताड़ना से तंग आकर एक दंपति द्वारा जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहर पीते वक्त दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। वीडियो में दंपति ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में पति ने बताया कि उसने हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद बदले की भावना से ठेकेदार ने उसके खिलाफ बरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। आरोप है कि इसके बाद जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ठेकेदार लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़ित ने एक प्रशासनिक अधिकारी पर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। वीडियो में दंपति ने यह भी कहा कि बरखेड़ा पुलिस ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि उल्टा उन्हें ही परेशान किया गया।
घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
