फौजी ने दिखाई दिलेरी: घायल हिरण की बचाई जान, कुत्तों के हमले से निकाला सुरक्षित

SHARE:

बरेली (फरीदपुर):सेना से बीआरएस ले  चुके हसनैन रज़ा ने गुरुवार  को एक घायल हिरण की जान बचाकर मिसाल पेश की। जब कई कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया, तो पूर्व फौजी ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ा, बल्कि घायल हिरण को सुरक्षित कर प्राथमिक उपचार भी किया।

 

फरीदपुर थाना क्षेत्र में स्थित अपने घर पर मौजूद हाजी हसनैन रज़ा ने अचानक देखा कि एक डरा-सहमा हिरण कुत्तों से जान बचाकर उनकी ओर भागता चला आ रहा है। उसके पीछे कई कुत्ते भौंकते हुए दौड़ रहे थे। हालात को समझते हुए हसनैन ने तुरंत डंडा उठाया और कुत्तों को भगा दिया।

हिरण को बचाने के बाद उन्होंने देखा कि उसके शरीर पर तीन-चार जगह गहरे जख्म थे, जो कुत्तों के काटने से बने थे। उन्होंने तुरंत हिरण को रस्सी से हल्के से बाँधकर पानी पिलाया और प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

 

फोटो में पूर्व फौजी हाजी हसनैन रजा

सूचना मिलने पर फरीदपुर रेंजर महेश जी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और हिरण को पशु चिकित्सालय ले गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद हिरण को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

हाजी हसनैन रज़ा ने कहा:
“हिरण बेहद डरा हुआ था और पूरी ताकत से जान बचाने की कोशिश कर रहा था। मैंने तुरंत स्थिति को समझा और अपने कर्तव्य को निभाया। यह एक जीव की रक्षा का सवाल था।”

स्थानीय लोग फौजी की इस मानवता और बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!