शीशगढ़ में किसानों ने सीएम को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग

SHARE:

शीशगढ़। क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के संरक्षण में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मीरगंज को सौंपा।

ज्ञापन में किसानों ने प्रमुख रूप से कस्बा शीशगढ़ में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन को तत्काल हटवाने की मांग की। किसानों का कहना है कि यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसके साथ ही आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को गंभीर बताते हुए उन्हें पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने की मांग की गई। किसानों ने बताया कि आवारा पशु फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं गांवों में लोगों की जान तक ले चुके हैं। सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं के कारण राहगीरों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

किसानों ने डीएपी खाद की भारी किल्लत का मुद्दा भी उठाया और इसे शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा सरकार द्वारा चना व मसूर वितरण की योजना का लाभ किसानों को अब तक न मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि सभी ब्लॉकों में उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के साथ शहवाज, सरफराज, आमिर, दिनेश, अजय, मोहम्मद इंजमाम, लियाकत सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!