जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन, किसानों से की पराली न जलाने की अपील

SHARE:

बरेली, 24 अक्टूबर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानो के हित में सरकार अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ हर किसान तक पहुंचना चाहिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि किसान दिवस आमतौर पर हर महीने के तीसरे बुधवार को आयोजित होता है, लेकिन इस बार रबी गोष्ठी के कारण तिथि परिवर्तित कर 24 अक्टूबर को विशेष रूप से इसका आयोजन किया गया। उन्होंने विगत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और जिनका निस्तारण नहीं हुआ, उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

अविनाश सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी विभाग को प्राप्त शिकायतों को केवल यह लिखकर समाप्त न करें कि यह संबंधित विभाग का मामला है, बल्कि उसे आगे भेजें और स्वयं फोन कर भी अवगत कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की शिकायतों का समाधान वार्ता और मौके पर जाकर किया जाए।

जिलाधिकारी ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं—किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, खेत तालाब योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में किसी किसान की मृत्यु की स्थिति में परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाती है।

गन्ना मूल्य भुगतान के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कहा कि बहेड़ी शुगर मिल और नवाबगंज मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बहेड़ी मिल का 33 प्रतिशत और नवाबगंज मिल का 100 प्रतिशत गन्ना क्षेत्र काटा जा चुका है, आरसी जारी कर एफआईआर दर्ज की गई है और शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा।

उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है बल्कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है। सेटेलाइट से निगरानी की जा रही है और पराली जलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

बैठक में एसएसपी अनुराग आर्या, सीडीओ देवयानी, उप निदेशक कृषि अमरपाल, विद्युत, सिंचाई, गन्ना, लोक निर्माण व अन्य विभागों के अधिकारी तथा जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!