नवाबगंज। पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के नेतृत्व में चल रहा किसान धरना सोमवार को आठवें दिन उग्र रूप ले बैठा। गन्ना भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने बड़ी संख्या में नवाबगंज तहसील का रुख किया और प्रशासन व गन्ना समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुनीता गंगवार के आह्वान पर नवाबगंज तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में गन्ना भरकर तहसील परिसर पहुंचे। किसानों ने चेतावनी भरे अंदाज में प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार मांगों के बावजूद गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है।
धरने के दौरान स्थिति उस वक्त और तनावपूर्ण हो गई, जब किसानों ने तहसील परिसर के भीतर गन्ने की होली जला दी और जोरदार नारे लगाए। हालात बिगड़ते देख तहसील प्रशासन व परिसर में मौजूद अधिकारी कार्यालय छोड़कर चले गए।
एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि गन्ना भुगतान न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। मजबूरी में किसान अपनी ही मेहनत से उगाई गई हरी फसल को जलाने को विवश हो रहा है, जो प्रशासनिक विफलता का प्रमाण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले लेगा।
धरने में शामिल किसानों ने अलग-अलग गांवों से पहुंचकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया और उन्हें जमकर कोसा। किसानों का कहना है कि जब तक बकाया गन्ना भुगतान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।




