फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव अगरास में बुधवार को एक आबारा सांड ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामकिशोर (60 वर्ष) अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी एक आवारा सांड वहाँ आ पहुँचा और अचानक उन पर टूट पड़ा। सांड ने अपने सींगों से उनके पेट पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा स्थित अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक रामकिशोर मूल रूप से थाना भोजीपुरा के गांव कमुआ के निवासी थे और लंबे समय से अपनी ससुराल गांव अग रास में रह रहे थे। उनकी पत्नी उषा देवी गाँव में आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। हादसे के बाद उषा देवी, एक बेटा और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना से पूरे गाँव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गाँव में घूम रहे आबारा पशुओं को शीघ्र पकड़वाने की मांग की है।
