फरजाना ने यामिनी बनकर लिए फेरे, मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी

SHARE:

हरीश ,

देवरनिया | कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने प्यार के खातिर अपना घर और मजहब छोड़ दिया।उसने इस्लाम धर्म छोड सनातनी धर्म अपना ने के साथ अपना नाम भी बदल लिया।मंदिर में प्रेमी के साथ शादी कर ली है। नवविवाहित जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बा  निवासी फरजाना ने धर्म के बंधन तोड़कर अपने प्रेमी करन से शादी कर ली। दोनों ने अपनी उम्र करीब 23 साल बताई है। युवती घर पर ही जरी का काम करती थी। उसका प्रेमी करन सिंह सैनी रुद्रपुर की एक फैक्टरी में मजदूरी करता है।

 

रात में प्रेमी के घर आई फरजाना
फरजाना के मुताबिक वह दो साल पहले करन सिंह सैनी के संपर्क में आई। और दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया। फरजाना ने बताया कि उसकी शादी उसके घरवाले कहीं और कर रहे थे। इससे परेशान होकर वह शुक्रवार रात अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर चली आई।
शिव दाऊ जी महाराज शिव मंन्दिर सेमीखेड़ा में शनिवार सुबह प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली। इस दौरान करन के घरवाले मौजूद रहे। वहीं फरजाना ने अपना नाम यामिनी रख लिया। कहा कि वह प्रेमी से शादी कर बहुत खुश है। उसने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!