नए सर्किल रेट से होगा 251 शत्रु संपत्तियों का मूल्यांकन, समिति गठित

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

केंद्र सरकार शत्रु संपत्तियों का मुद्रीकरण करेगी। बरेली जिले में शत्रु संपत्तियों का नए सर्किल रेट के अनुसार मूल्यांकन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला मूल्यांकन समिति गठित की गई है। इसमें एसडीएम, अधिशासी अभियंता लोनिवि और उप निबंधक शामिल किए गए हैं। समिति को अभिलेखों की जांच सहित 19 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करके तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

शत्रु संपत्तियों के पर्यवेक्षक सुरेश कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बरेली जिले में स्थित घोषित शत्रु संपत्तियों की नए सर्किल रेट के आधार पर जिला मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। जनपद में घोषित शत्रु संपत्तियों का केंद्र सरकार के निर्देश पर मुद्रीकरण प्रस्तावित है। मुद्रीकरण के लिए संपत्तियों का 19 कॉलम के निर्धारित प्रारूप पर मूल्यांकन करना है।

केंद्र सरकार शत्रु संपतियों का करेगी मुद्रीकरण

पर्यवेक्षक ने समिति की रिपोर्ट सहित अभिलेखों में वर्तमान खतौनी, राजस्व मानचित्र, नजरी नक्शा, संपत्ति के चारों कोने का अक्षांश एवं देशांतर, फोटोग्राफ अक्षांश एवं देशांतर, कब्जानामा, संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट और सर्किल रेट की लिस्ट भी मांगी है। पर्यवेक्षक ने शत्रु संपत्तियों की जिला मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट तय प्रारूप पर तैयार कराकर अभिलेखों के साथ 15 दिन में भिजवाने का आग्रह किया है, ताकि यह संपूर्ण रिपोर्ट मुद्रीकरण के लिए गृह मंत्रालय को भेजी जा सके।

बरेली जिले में 251 शत्रु संपत्तियां, दो दिन में देनी है रिपोर्ट

प्रभारी अधिकारी शत्रु संपत्ति एवं अपर जिलाधिकारी सौरभ दुबे ने बरेली, आंवला, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज, सदर और बहेड़ी के एसडीएम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और सभी उप निबंधकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं दो दिन में सभी बिंदुओं पर शत्रु संपत्तियों की रिपोर्ट अभिलेखों संग कार्यालय को उपलब्ध कराएं। यहां बता दें कि जिलेभर में 251 शत्रु संपत्तियां हैं जो कुछ माह पहले ऑडिट में सामने आईं हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!