25 जनवरी से तीन दिवसीय अखिल भारतीय महोत्सव , गणतंत्र दिवस पर होंगे खास कार्यक्रम 

SHARE:

बरेली।  ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की आज एक बैठक का आयोजन हुआ , जिसमें आगामी  गणतंत्र दिवस के मद्देनजर  तीन दिवसीय अखिल भारतीय महोत्सव में देशभक्ति व लोकसंगीत पर आधारित नृत्य, नाट्य, संगीत और पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन  किया जायेगा। संजय  गांधी कम्युनिटी हॉल में  25 जनवरी को शाम 05 बजे हवन पूजन व कवि सम्मेलन मुशायरा ,  26 जनवरी को सुबह 11 बजे से नृत्य,गायन प्रतियोगिता , शाम 06 बजे से नाटकों का आयोजन होगा।

 

 27 जनवरी को सुबह  11 बजे सांस्कृतिक रंग यात्रा दोपहर 02 बजे से लघु फिल्म समारोह शाम 06 बजे से नाटकों का मंचन  सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह से कार्य करने का आग्रह किया एवं स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल जी के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास की बात कही ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने कहा कि मातृशक्ति का भी सम्मान किया जायेगा।महासचिव सुनील धवन ने कहा कि संस्था शौकिया कलाकारों के लिए कार्यरत है उनको सही दिशा निर्देशन  देने का संस्था का प्रयास है।मीडिया प्रभारी देवेंद्र रावत और पवन कालरा ने सभी सुधी दर्शकों से भारी संख्या में आने का आह्वान किया।  उन्होंने बताया की सभी कार्यक्रमों में  एंट्री फ्री रहेगी।इस अवसर पर मनीष अग्रवाल,डॉ. मोहित अग्रवाल को उपाध्यक्ष, डॉ. मोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल को संरक्षक व उमंग अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष बनाया गया।इस अवसर पर डॉ.सैय्यद सिराज,मोहम्मद नबी, मनसुख राजपूत, रोहित राकेश,ज्योति शर्मा,मोना श्रीवास्तव,नाहिद बेग, रणधीर प्रसाद गौड़, प्रदीप मिश्रा, अमित कक्कड़ दीपक शर्मा, भूपेंद्र गंगवार,दिलशाद,मिराज,नरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद  रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!