भोजीपुरा।नगर पंचायत धौंराटांडा कार्यालय पर एसआई आर के तहत चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में एसडीएम सदर ने बीएलओ की मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।इस दौरान नागरिकों ने कस्बे की मुख्य सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग करते हुए शिकायती पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार एस आई आर के तहत कस्बा धौंराटांडा में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बीएलओ की समीक्षा बैठक में एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने शिरकत की। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने पर जोर देते हुए कहा प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करें लेकिन किसी तरह त्रुटि न रह पाए यह ध्यान रखें।
एसडीएम सदर प्रमोद कुमार सांय 4:30 बजे नगर पंचायत धौंराटांडा कार्यालय पर पहुंचे। एसडीएम ने बीएलओ की समीक्षा बैठक की। उन्होंने ऐप पर फार्म भरना सिखाया। इसके बाद धौंराटांडा के चार बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान नागरिकों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण की शिकायत करते हुए।
सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की।इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी दिनेश कुमार ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर कार्यालय द्वारा अतिक्रमण कारी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
यदि दुकानदारों ने अतिक्रमण शीघ्र नहीं हटाया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना भी भरना पड़ेगा।इस मौके पर चेयरमैन नदीम उल हसन सुपरवाइजर निर्भान सिंह बीएलओ रफीक अहमद, मोहम्मद सारिक,फहीम अहमद, रामसेवक, लेखपाल भुवनेंद्र कुमार इंजी फारूख अहमद मौजूद रहे।




