भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल पर लगाई रोक

SHARE:

भारत निर्वाचन आयोग ने आज से हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के सिलसिले में एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पूरी शांति के साथ मतदान हो रहा है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा.

Advertisement

 

 

गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से 5 दिसंबर को शाम 5 बजे तक किसी भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एग्जिट पोल के अनुमानों के प्रकाशन पर रोक लगा दी है. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि हिमाचल चुनाव के बाद सही पार्टी के एग्जिट पोल मीडिया में दिखाए जाएं, ताकि गुजरात चुनाव पर इसका असर न पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!