बदायूं। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा ने एक बड़ी पहल करते हुए बुजुर्गों, विधवाओं और जरूरतमंद कर्मचारियों को राहत पहुंचाई है। वर्षों से लंबित पेंशन एरियर, अर्जित अवकाश और सातवें वेतन आयोग के एरियर की राशि अब 25 लाभार्थियों के खातों में भेज दी गई है। कुल 15 लाख 71 हजार 229 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए।
यह भुगतान उन फाइलों से जुड़ा था जो तकनीकी कारणों से बीते दस वर्षों से विभिन्न स्तरों पर अटकी हुई थीं। पदभार संभालने के बाद फात्मा रजा ने इस विषय को प्राथमिकता पर लेते हुए संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप वर्षों पुराना यह मामला आखिरकार हल हो सका।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा, “यह केवल भुगतान नहीं, बल्कि उन बुजुर्गों का हक है जो लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। उन्हें समय पर सहायता मिलना बेहद जरूरी है।”
पेंशन मिलने पर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। रेनू शर्मा, सीता देवी, दिलीप, परवीन, शमीना, मेराज बी और मीना जैसे कई लाभार्थियों को एक लाख रुपये से अधिक की रकम प्राप्त हुई है। कुछ बुजुर्गों ने कहा कि उन्हें अब उम्मीद नहीं थी कि यह राशि कभी मिलेगी, लेकिन अब इसे दवा, इलाज और जरूरी जरूरतों में खर्च कर सकेंगे।
पालिकाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में पेंशन वितरण की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि भविष्य में किसी को अपने हक के लिए इंतजार न करना पड़े।
इस मौके पर अधीक्षक खालिद अली, रजनेश, सुमित सिंह और कर्मचारी नेता रमेश डी. लाल भी मौजूद रहे।
