देवरनियां। ब्लाक रिछा ( दमखोदा) के परिषदीय विघालयों में तैनात शिक्षकों और शिक्षामित्रों की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के सातवें बैच का आज समापन हो गया। कार्यशाला में शिक्षा के महत्व पर चर्चा हुई।
ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ) विवेक शर्मा के निर्देशन में चल रही एफएलएन कार्यशाला में आज ब्लाक के एआरपी मोहम्मद फाहीम और उवैस खान ने प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा एआरपी बलवीर सिंह,डाक्टर देवकुमारी गंगवार और हरीश गंगवार भी प्रशिक्षण दे रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यशाला में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को हिन्दी गणित की बुनियादी दक्षताओ मे दक्ष करने के के बाबत बताया गया,और प्रतिभागियों से इसे अपने-अपने विघालयों में लागू करने का आह्वान किया गया। बीईओ विवेक शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में यह प्रशिक्षण मिल का पत्थर साबित होगा।
इसमे नाहिद रुही सिद्धीकी, नगमा इफ्तिखार, पूनम,निधि, नीतू, प्रतिभा, ममता,गुलिस्तां,शगुफ्ता,महेंद्र पाल, प्रताव सिंह, वीरेन्द्र सिंह के अलावा बाबू मोहम्मद असलम लेखाकार मोहम्मद इमरान खान, अनुज गंगवार आदि प्रमुख मौजूद रहे।