बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने राजेंद्र नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के अनूठे स्कूल पूजा सेवा संस्थान की अध्यापिकाओं व महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह शिक्षिकाएं जिस मनोयोग के साथ इन दिव्यांग बच्चों की देखभाल कर रही हैं वह केवल यशोदा मां ही कर सकती है ।
इनकी जीवंतता को प्रणाम करते हुए व्यापार मंडल आज अत्यंत उत्साहित है एवं यह प्रयास करेगा इन अध्यापिकाओं को इस सेवा कार्य में कभी कोई बाधा या व्यवधान उत्पन्न ना हो। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि व्यापार मंडल अभिभूत है कि उसे इस पवित्र प्रांगण में आने का अवसर प्राप्त हुआ एवं जिन बच्चों के साथ समय बिताना परिवार के लोगों के लिए भी कठिन होता है उनकी सेहत की देखभाल करना उनको समाज में रहने के काबिल बनाना वास्तव में एक चुनौती पूर्ण कार्य है ।
जिसको जिम्मेदारी के साथ यह शिक्षिकाएं पूर्ण कर रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इन सबको व्यापार मंडल नमन करता है। इस अवसर पर संस्थान की संचालिका श्रीमती मालती देवी ,प्रिंसिपल राखी सागर ,स्पेशल टीचर श्रीमती सीमा गुप्ता व प्रज्ञा सक्सेना ,क्राफ्ट टीचर श्रीमती बेबी भारती ,योगा टीचर श्रीमती कविता अरोरा ,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नीतू गुप्ता व आया श्रीमती रजनी व श्रीमती सपना को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह व दुशाला उढाकर सम्मानित किया गया ।
दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर पर अपनी शिक्षिकाओं को समर्पित कुछ नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसकी सराहना सबने की।व्यापार मंडल की ओर से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। व्यापार मंडल के शिरीष गुप्ता, दुर्गेश खटवानी ,योगेंद्र अग्रवाल, रविंद्र यादव, घनश्याम खटवानी ,राकेश नरूला, मुकेश खटवानी, गिरधरी देवनानी, ईशान सक्सेना, मनमोहन सब्बरवाल ,विजय मूलचंदानी, सुनील शर्मा आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।