बीएसए ने कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की दी चेतावनी
देवरनियां। कम छात्र उपस्थिति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दमखोदा ब्लाक के 41 परिषदीय स्कूलों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। इसको लेकर शिक्षकों में हडकम्प मचा हुआ है। शासन-प्रशासन का खास फोकस बेसिक स्कूलों के ऊपर है। शासन के निर्देश हैं कि किसी भी विघालय में 65 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति नहीं होनी चाहिए, मगर स्थिति सुधर नहीं रही है। एक जुलाई से 21 जुलाई से 21 जुलाई के बीच पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दमखोदा ब्लाक के 41 प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में 65 प्रतिशत से कम बच्चों ने मिड डे मिल खाया, जिसपर ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। और जबाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। बीईओ प्रेमसुख गंगवार गंगवार ने बताया कि नोटिस संबंधित स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं। जबाव आ रहे हैं, जिन्हें बीएसए को भेजा जाएगा।बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हडकम्प मचा है।
… इन स्कूलों को मिला नोटिस
कंपोजिट विघालय भैरपुरा, करनपुर, अटरिया, खिरना, कुंय्याखेडा, मुंडिया जागीर, मुंडिया नबीबख्श, मिलक करनपुर,नवादा,पैगा रिछा, रहपुरा गनीमत, रम्पुरा शुभाष, सिमरा, सिंगतरा, ठिरिया नथमल, उदरा, उलैहतापुर, वसुपुरा, अभयपुर, आनन्द भूषण आदर्श, अर्सियाबोझ, अटरिया, बकैनिया कालेखां,बकैनिया स्वाले, चौडेरा, डंडिया नगला, दीननगर, दोपहरिया, फरीदपुर, गौंटिया राननगर, गुलडिया अता हुसैन, जागनडांडी, जसपुरा शामिल हैं।